आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कुकीज (Cookies) सामान्यतः ही आपके कंप्यूटर के इन्टरनेट ब्राउज़र में स्वतः (by default) स्टोर हो जाती हैं | वेब पेज जिनको आपने एक्सेस किया है उनकी सेटिंग और जानकारी रखने कूकीज स्टोर हो जाती हैं | आप अपने कंप्यूटर पर प्राइवेसी कारणों से कुकीज को डिसेबल करना चाहेंगे या फिर अपने हार्ड ड्राइव के स्पेस को खाली करने कुकीज हटाना चाहेंगे |

विधि 1
विधि 1 का 7:

Chrome में (Desktop पर)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये क्रोम विंडो में उपरी दाहिने कोने में मिलेगा |
  2. आप्शन पर क्लिक करें |
  3. या Advanced पर क्लिक करें |
  4. या Content settings पर क्लिक करें: ये आपको "Privacy and security" सेक्शन में मिलेगा |
  5. पर क्लिक करें |
  6. स्लाइडर पर क्लिक करें: पुराने वर्ज़न में "Block sites from setting any data." को सेलेक्ट करें |
  7. बॉक्स पर क्लिक करें |
  8. सभी स्टोर की गयी कुकीज को डिलीट करने Remove All पर क्लिक करें | [१]
विधि 2
विधि 2 का 7:

Safari में (iOS पर)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप iOS डिवाइस के सेटिंग एप से आप अपने सफारी ब्राउजर की कुकीज सेटिंग परिवर्तित कर सकते हैं |
    • एप्पल द्वारा थर्ड पार्टी ब्राउजर पर रोक लगाने के कारण iOS के क्रोम में कुकीज डिसेबल करना संभव नहीं है | यदि आप iOS पर क्रोम उपयोग करते हैं और कुकीज ब्लाक करना चाहते हैं तो या तो आपको ब्राउज़ करने इन्कोग्निटो मोड में करना होगा या फिर सफारी का उपयोग करना होगा | [२]
  2. पर टैप करें |
  3. पर टैप करें: ये आपको "Privacy & Security" सेक्शन में मिलेगा |
  4. Always Block पर टैप करें"': ऐसा करने से सफारी अब आप जिन साईट को विजिट करेंगे उनके लिए कुकीज सेव नहीं करेगा |
विधि 3
विधि 3 का 7:

Chrome में (Android पर)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर टैप करें |
  2. पर टैप करें |
  3. पर टैप करें |
  4. क्रोम अब आप जिस भी वेबसाइट को विजिट करेंगे उसके लिए कुकीज सेव नहीं करेगा |
विधि 4
विधि 4 का 7:

Firefox में

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपको विंडो के उपरी दाहिने कोने में मिलेगा |
  2. पर क्लिक करें |
  3. टैब पर क्लिक करें |
  4. हिस्ट्री सेक्शन में Firefox will में ड्राप डाउन मेनू पर क्लिक करें |
  5. ड्राप डाउन मेनू |
  6. बॉक्स पर क्लिक करें: अन चेक करने से Firefox कुकीज सेव नहीं करेगा |
विधि 5
विधि 5 का 7:

Microsoft Edge में

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. button. पर क्लिक करें |
  2. पर क्लिक करें |
  3. पर क्लिक करें |
  4. के ड्राप डाउन मेनू पर क्लिक करें |
  5. पर क्लिक करें: Edge अब से कुकीज सेव नहीं करेगा |
विधि 6
विधि 6 का 7:

Internet Explorer में

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मेनू या गियर बटन पर क्लिक करें: यदि नहीं दिखाई डेटा है तो Alt दबाएँ |
  2. पर क्लिक करें |
  3. टैब पर क्लिक करें |
  4. बटन पर क्लिक करें |
  5. फर्स्ट पार्टी कुकीज और थर्ड पार्टी कुकीज के लिए Block पर क्लिक करें |
  6. बॉक्स पर क्लिक करें |
  7. : इन्टरनेट एक्स्प्लोरर अब कुकीज सेव नहीं करेगा |
विधि 7
विधि 7 का 7:

Safari में (Desktop पर)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मेनू पर क्लिक करें: आपको ये मेनू बार में मिलेगा जब सफारी विंडो ओपन करेंगे या एक्टिव होगी |
  2. पर क्लिक करें |
  3. टैब पर क्लिक करें|
  4. रेडियो बटन पर क्लिक करें: सफारी अब आपके द्वारा विजिट वेबसाइट के लिए कुकीज सेव करना बंद कर देगा |

सलाह

  • कुकीज डिसेबल करने से जिन वेबसाइट पर आप बार बार विजिट करते हैं उनमे लॉग इन बने रहना बंद होगा |
  • यदि आप सिर्फ वर्तमान सेशन के लिए कुकीज डिसेबल करना चाहते हैं तो इन्कोग्निटो मोड में या प्राइवेट मोड में ब्राउजर को खोलें इससे कोई भी कुकीज इनेबल नहीं होंगी |

चेतावनी

  • ध्यान रखें कि कूकीज ही एक मात्र तरीका है वेबसाइट द्वारा आपकी जानकारी स्टोर करके रखने का यदि इसे पूर्ण रूप से बंद कर देंगे तो कई महत्वपूर्ण सेवाएं जैसे बैंक अकाउंट या ईमेल आदि उपयोग नहीं कर पाएंगे, इससे अच्छा है कि कभी कभी पुरानी कुकीज डिलीट करते रहें |

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

wikiHow's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १८,४३० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: उत्तम लेख | इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १८,४३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?